AURANGABAD : मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां तेज, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
औरंगाबाद ,बिहार
16 जनवरी 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने मुख्यमंत्री की संभावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने फेसर पंचायत अंतर्गत बसडीहा कला खेल मैदान, अनुसूचित जाति-जनजाति आवासीय विद्यालय और अन्य संभावित स्थलों का अवलोकन किया।
उन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने और जनता को योजनाओं की जानकारी देने की योजना बनाई गई। जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, और अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।