AURANGABAD : जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के चुनाव के तैयारी पूरी , मतदान के तुरंत बाद होगी

FRIENDS MEDIA : BIHAR DESK

औरंगाबाद – बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिले के केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के निर्वाचन की तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने बताया की निदेशक मंडल के कुल 13 पदों के विरुद्ध मात्र चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सामान्य पुरुष निदेशक तथा अति पिछड़ा वर्ग निदेशक पद के लिए मंगलवार को प्रातः सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। निदेशक के तीन पद रिक्त रह गए हैं जबकि 6 निदेशक पदों के लिए निर्विरोध चयन हुआ हैं।

मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराई जाएगी। जिला समाहरणालय स्थित योजना भवन में मतदान तथा मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है। मतदान कर्मियों का योगदान कर निर्वाचन सामग्री प्राप्त करा लिया गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हेतु सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।