FRIENDS MEDIA,BIHAR DESK
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिले में जाति आधारित गणना की प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई। राज्य मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी। जाति आधारित गणना के दौरान आर्थिक स्थिति का भी सर्वेक्षण करने का प्रयास किया जाएगा।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि इसके लिए नजरी नक्शा तैयार किया जाएगा एवं एन्यूमैरेटर को आवंटित किया जाएगा। सभी एन्यूमैरेटर अपने क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त कर लेंगे। जाति आधारित गणना के लिए सरकार द्वारा प्रफॉर्मा उपलब्ध कराया जाएगा जिसे टाइम बाउंड मैनर में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।