औरंगाबाद । जिले के फेसर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 24 दिसंबर 2024 को फेसर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम दोसमा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है। सूचना मिलते ही औरंगाबाद पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से बयान दर्ज किए और फॉरिसिक साइंस लैब(FSL) टीम के माध्यम से सबूत जुटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।
इस घटना के संबंध में फेसर थाना में कांड संख्या-145/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामला भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज् किया गया।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार (उम्र 23 वर्ष), पिता विनय यादव, निवासी पहाड़पुर, थाना गोह,जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनि्श्वित की जाएगी। पुलिस घटना से संबंधित हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।
पुलिस के अनुसार नाबालिगों से जुड़े अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई इसी का उदाहरण है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें।