AURANGABAD: चर्चित सुजीत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के चर्चित सुजीत हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 14 दिनों में ही न सिर्फ खुलासा कर दिया है बल्कि सुजीत हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों का धर भी दबोचा है । शनिवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की 6 अगस्त को अपराधियों ने सुजीत की हत्या गोली मारकर कर दी थी। हत्या के बाद मृतक सुजीत की पत्नी व सुमन देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे आकाश कुमार सिंह पिता-स्व० मुन्ना सिंह, चुन्ना सिंह पिता विरेन्द्र सिंह दोनों ग्राम हड़िया एवं नंद किशोर पिता रामाधार सिंह ग्राम चन्दौल ढोगरा तीनों थाना अम्बा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कही थी कि तीनो एकराय होकर मोटरसाईकिल से पिछा कर बतरे नदी पुल पर घेरकर गोली मारकर मेरे पति सुजीत कुमार मेहता की हत्या कर दी गयी एवं साथ रहे चंदन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।


एसपी ने बताया कि कांड के उदभेदन हेतु विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम मे तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त शुभम सिंह पिता धमेन्द्र सिंह ग्राम चुल्हाई विगहा थाना वजीरगंज जिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछ-ताछ किया गया तो ये स्वीकारोक्तिी बयान में अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपराध में शामिल एवं सहयोगी अपराधकर्मियों के बारे में बताया। इनके स्वीकारोक्तिी बयान के आधार पर रौशन पाण्डेय पिता संजय पाण्डेय को डालटेनगंज से गिरफ्तार किया गया। मौके पर इनसे पूछ-पाछ करने पर ये भी अपना अपराध स्वीकार किये और घटना में शामिल अन्य सहयोगियों के बारे में बताये स्वीकारोति ब्यान के आधार पर ही पुरूषोतम कुमार , रंजन कुमार एवं ब्रजेश कुमार तीनों दधपा बिगहा थाना कुटुम्बा, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक स्कुटी एवं चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

सुजीत की हत्या करने के लिए आकाश ने दिए थे 12 लाख रुपये

एसपी ने आगे बताया कि अभी तक अनुसंधान में हत्या के कारण मृतक सुजीत कुमार मेहता के द्वारा पूर्व में प्राथमिकी आकाश कुमार सिंह के पिता मुन्ना सिंह उर्फ संजय सिंह की 23.08.2014 में हत्या एवं अभियुक्त रंजन कुमार के भाई राजू कुमार एवं अभियुक्त पुरूषोतम कुमार के भाई रंजीत मेहता दोनों की हत्या के प्रतिशोध में सुजीत की हत्या की गई थी। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने के लिए आकाश ने हम सबको 12 लाख रुपये दिए थे। वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।