AURANGABAD – गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद में चार की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, घटना शामिल 6 गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । जिले के नबीनगर क्षेत्र के ग्राम तेतरिया मोड़ पर सोमवार को कार पार्किंग को लेकर कार सवार एवं ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में जिसमें चार व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा दो व्यक्ति जख्मी हो गये थे । इस संबंध में नबीनगर थाना काण्ड संख्या-14/24 एवं 15/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना में शामिल अज्ञात अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया।

त्वरीत कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में आये भौतिक साक्ष्य / तकनीकि साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त 1. आलोक चौहान पिता योगेन्द्र चौहान 2. सुजित चौहान पिता अर्जुन चौहान 3. मुकेश चौहान पिता मदन चौहान 4. सुरजलाल चौहान पिता रामउदय चौहान 5. दशरथ चौहान पिता लालबहादुर चौहान 6. दिनेश राम उर्फ दिनेश भुईया पिता स्व० तेतर भुईया सभी ग्राम महुअरी, थाना-नबीनगर, जिला औरंगाबाद की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण एफ०एस० एल० टीम के द्वारा किया जा रहा है एवं साक्ष्य संकलित किया जा रहा है।