औरंगाबाद– होली के अवसर पर शराब कारोबारी द्वारा शराब की खेप जमाकर और उसे महंगे दामों पर बेचने की ख्वाइस को पुलिस टीम ने विफल कर दिया है। या यूं कहें कि उनके मंसूबे के रंग में भंग कर दिया है। बतादें की जिले की गोह थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेयामतपुर गांव मे कार्रवाई करते हुए छिपाकर रखे गये शराब की एक बड़ी खेप को न सिर्फ जब्त कर लिया है। बल्कि एक धंधेबाज़ को धर भी दबोचा है।
वहीं पुलिस ने धंधेबाज़ों का दो वाहन भी जिसपर शराब लदा था उसे भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन कर गांव मे ही दो ठिकानों पर जब छापमारी की गयी। तब वहां से महंगे ब्रांड की कुल 12,636 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है। पूछे जाने पर धंधेबाज़ प्रेम कुमार ने बताया कि होली के अधिक पैसों की वसूली कर इसे परोसे जाने की योजना थी। इधर पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मची हुई है।