AURANGABAD : पुलिस ने आर्म्स के साथ दो कुख्यात वांछित नक्सलियों का दबोचा धर, सरकार ने तीन लाख रखे थे इनाम

औरंगाबाद। पुलिस ने दो कुख्यात वांछित व इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात वांछित नक्सली सब जोनल कमांडर राजेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह, ग्राम सोरी, थाना माली के माली थाना क्षेत्र के ग्राम बेला खैरा में छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं कमांडेंट 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

इस टीम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह, माली थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित एसएसबी एवं जिला पुलिस के अन्य सदस्य शामिल थे। प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने ग्राम बेला खैरा में लूटन सिंह के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो नक्सली, राजेन्द्र सिंह (57 वर्ष) एवं विजय पासवान (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से – एक देशी कट्टा,जिन्दा कारतूस (31.5 बोर के 2 जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है

राजेन्द्र सिंह भाकपा (माओवादी) के सब जोनल कमांडर हैं और बिहार सरकार द्वारा उन पर 3,00,000 रुपये का इनाम घोषित है। उनके खिलाफ औरंगाबाद जिला में 11, गया जिला में 5 और झारखंड राज्य के पलामू जिला में 5 मामले दर्ज हैं। इनके अतिरिक्त अन्य मामलों की भी जानकारी निकाली जा रही है।

उक्त दोनों गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ माली थाना कांड संख्‍या 146/24, दिनांक 01.08.2024 को धारा 25(1-बी)ए/26/35 आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।