पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने पूरे बिहार में सनसनी फैला दी है। अज्ञात शख्स द्वारा भेजे गए ई-मेल में कोर्ट परिसर में RDX विस्फोटक लगाए जाने का दावा किया गया, जिसके बाद न्यायिक व्यवस्था से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया।
धमकी मिलते ही जिला जज के निर्देश पर कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया। सैकड़ों वकील, कर्मचारी और वादकारी बाहर निकल आए। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने पूरे परिसर को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
सूत्रों के अनुसार धमकी इतनी गंभीर थी कि सुरक्षा एजेंसियों ने इसे टेरर एंगल से भी जोड़कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट के आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस सनसनीखेज धमकी ने एक बार फिर न्यायिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कोर्ट को निशाना बनाने की धमकियां मिल चुकी हैं।
फिलहाल किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन किसी भी खतरे को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। साइबर सेल धमकी भरे ई-मेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई है।
पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है, पूरे मामले की जांच जारी।






