AURANGABAD : लूटकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल बरामद

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई पुल के समीप एक सप्ताह पूर्व बाइक, मोबाइल, रुपया लूट कांड का मुख्य आरोपी को उपहारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति उपहारा निवासी अंकित कुमार दुबे बताया जाता है। इसके पास से लूट हुआ दो मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह आरोपी चोरी के सामान की खरीद बिक्री भी काफी दिनों से कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अंकित अन्य साथियों का भी नाम पता बताया है। उस आधार पर पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन भी खंगाल रही है। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व उक्त स्थल पर एक बाइक पर तीन अपराधियों ने चाकू मारकर एक बाइक सवार से उसकी बाइक व मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में रोहित कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Previous post

AURANGABAD / अज्ञात वाहन से टकराई दर्शनार्थियों की बस , एक महिला की मौत , कई घायल , जिला प्रशासन ने सबों के लिए की समुचित व्यवस्था

Next post

AURANGABAD : होटल में संचालित देह व्यापार का हुआ खुलासा , दर्जनों युवक -युवतियां हिरासत में

You May Have Missed