AURANGABAD: शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु सड़क पर उतरे अधिकारी , लगातार चलेगा अभियान

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद : शहर को एकबार फिर अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया। इसे लेकर बुधवार को सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं एनएच के पदाधिकारियों द्वारा द्वारा नगर परिषद औरंगाबाद के रामा बांध ओवरब्रिज क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर थानाध्यक्ष को नगर परिषद् क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके एवं जाम की समस्या उत्पन्न न हो। अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए गाड़ियों पर लगातार निगरानी रखने एवं अर्थ दंड लगाने का भी निर्देश दिया गया।