AURANGABAD: अफसरों ने निजी क्लीनिकों में किया औचक निरीक्षण , अवैध क्लिनिक को किया सील

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में शनिवार को वरीय उप समाहर्ता, कृष्णा कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह द्वारा हसपुरा प्रखंड में नसरन रोड पर अवस्थित रिया अल्ट्रासाउंड, संगम अल्ट्रासाउंड, साई अल्ट्रासाउंड एवं अन्य क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी द्वारा बनाए गए जांच कमेटी द्वारा औरंगाबाद जिले में अवैध क्लीनिक की लगातार औचक जांच की जा रही है। जिसके तहत क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोलूशन सर्टिफिकेट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट, अल्ट्रासाउंड की उपलब्धता एवं सर्टिफिकेट, डॉक्टर्स कंसेंट एवं अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है।

जांच के दौरान पाया गया की रेफरल अस्पताल हसपुरा के ठीक सामने रिया अल्ट्रासाउंड में अवैध तरीके से बिना पंजीकरण कराए अल्ट्रासाउंड का संचालन किया जा रहा था। मौके पर कई मरीज उपस्थित पाए गए परंतु जांच टीम को देखकर इस अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के स्टाफ भाग खड़े हुए। जांच कमिटी द्वारा पृच्छा करने पर उपस्थित मरीजों द्वारा बताया गया कि वे लोग इस क्लिनिक पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आए हैं। जांच कमिटी द्वारा इस अवैध क्लीनिक को जांच टीम के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में तुरंत सील कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त संगम अल्ट्रासाउंड एवं साईं अल्ट्रासाउंड की जांच करने पर ये दोनों क्लीनिक बंद पाए गए। जांच कमेटी द्वारा इन दोनों क्लीनिक के प्रबंधक को नोटिस के माध्यम से कारण पृच्छा किया जा रहा है।इसके अलावा हसपुरा प्रखंड के धमनी रोड, पचरुखिया में अवस्थित विकास सेवा सदन एवं आशीर्वाद हॉस्पिटल का भी औचक निरीक्षण किया गया। परंतु जांच के दौरान ये दोनों अस्पताल भी बंद पाए गए। इन अस्पतालों के प्रबंधकों को भी नोटिस के माध्यम से स्पष्टीकरण किया गया।