FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को वरीय उप समाहर्ता, कृष्णा कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह द्वारा दाउदनगर प्रखंड में भखरुआ मोड़ के पास दाउदनगर- पटना मेन रोड पर अवस्थित एसआई अपोलो हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी द्वारा बनाए गए जांच कमेटी द्वारा औरंगाबाद जिले में अवैध क्लीनिक की लगातार औचक जांच की जा रही है। जिसके तहत क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पोलूशन सर्टिफिकेट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट, अल्ट्रासाउंड की उपलब्धता एवं सर्टिफिकेट, डॉक्टर्स कंसेंट एवं अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है।
जांच के दौरान एसआई अपोलो क्लिनिक दाउदनगर में दो मरीज पाए गए परंतु कोई भी चिकित्सक अथवा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नहीं पाया गया। जांच के दौरान केवल एक नॉन टेक्निकल स्टाफ उपस्थित पाए गए जिनके द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। जांच कमिटी द्वारा पृच्छा करने पर उपस्थित स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। इस अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों को सूचना देने के बावजूद कोई भी चिकित्सक जांच हेतु उपस्थित नहीं हुए। जिसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से स्पष्टीकरण किया जा रहा है।