औरंगाबाद, बिहार — बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 नवंबर को जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। अब 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को जिले की मतगणना का कार्य औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित सिन्हा कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रशासन के अनुसार, मतगणना के दौरान सिन्हा कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी भीड़ और राजनीतिक दलों के वाहनों का आवागमन बढ़ने की संभावना है। इससे शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन सकती है, जिसके चलते स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाई हो सकती है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जिला दंडाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) ने बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) तथा सभी कोचिंग संस्थानों में 14 नवंबर (शुक्रवार) को शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्णतः स्थगित रहेंगी।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कदम सुरक्षा और जनसुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है, ताकि मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि 14 नवंबर को अनावश्यक रूप से मुख्यालय क्षेत्र की ओर न जाएँ, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में पूरी हो सके।







