
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान पहुंचकर प्रस्तावित 20 नवंबर को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का व्यापक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मंच, अतिथियों की बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-निकास मार्ग, पार्किंग तथा कार्यक्रम से जुड़ी सभी सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि समारोह में अति विशिष्ट व्यक्तियों (VVIPs), नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, और बड़ी संख्या में आने वाले आम लोगों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं प्रशासन की कई स्तरीय टीमें तैनात रहेंगी। मुख्यमंत्री ने सभी तैयारियाँ समय पर और व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उच्चस्तरीय टीम रही मौजूद
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री संजय सरावगी सहित कई मंत्री मुख्यमंत्री के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह बिहार की नई सरकार के लिए अहम क्षण है और इसे भव्य, गरिमामय व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए।







