AURANGABAD : कौमी एकता सप्ताह का आयोजन कर सुर्खियों में नेहरू युवा केंद्र

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवंबर से किया जा रहा है यह जिला के विभिन्न युवा मंडल में आयोजित हो रहा है । कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत नवयुवा समिति बरौली द्वारा विनोद ट्यूटोरियल परिसर में हुआ । आयोजन के मुख्य वक्ता विनोद ट्यूटोरियल के निदेशक विनोद कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जात-पात धर्म संप्रदाय की संकीर्णता ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में आप लोग सहायक बने। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपने उर्जा को राष्ट्र हित और समाज हित में लगाएं।

शिक्षिका आरती कुमारी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र सदैव राष्ट्रहित एवं समाज हित में सराहनीय कार्य करता है युवाओं को मार्गदर्शन देकर राष्ट्रहित में सहायक बनाता है । शिक्षक गोविंद प्रकाश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवाओं में छुपी प्रतिभा को मंच पर लाता है। ग्रामीण युवाओं में सकारात्मक सोच लाता है और युवा नेतृत्व विकसित करता है। इसी तरह के कई कार्यक्रम ओबरा दाउदनगर हसपुरा गोह मदनपुर देव कुटुंबा नबीनगर प्रखंड एक युवा मंडल में किया जा रहा है। इस तरह कार्यक्रम आयोजन कर नेहरू युवा केंद्र सुर्खियों में है।