औरंगाबाद।
जिला विधिज्ञ संघ की वरीय महिला अधिवक्ता एवं पूर्व एपीपी स्वर्गीय आशा कुमारी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बुधवार को चित्रगुप्त नगर वार्ड 19 स्थित वरीय अधिवक्ता रामप्रवेश ठाकुर (नोटरी पब्लिक) के आवास परिसर में किया गया।
प्रतिमा का अनावरण व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज प्रथम विश्व विभूति गुप्ता, जिला जज तृतीय अशोक कुमार गुप्ता, जिला जज चतुर्थ आनंद भूषण तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद परिसर में स्व. आशा कुमारी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई और उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता रामप्रवेश ठाकुर ने दिवंगत अधिवक्ता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगन्नारायण सिंह, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व सचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता कमला प्रसाद, इंद्रदेव यादव, प्रदीप कुमार, नृपेश्वर नारायण सिंह देव, नीरज कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार, अवधेश पासवान, अशोक कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, स्नेहलता, देवानंद, संजय सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, उदय ठाकुर, अमित कुमार, गरीमा भारती, प्रति शर्मा, मंटू ठाकुर, विजय ठाकुर, भोला ठाकुर समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।