नगर निकाय चुनाव की हुई घोषणा , प्रथम चरण में 18 को मतदान , दूसरा 28 दिसम्बर को, 30 को मतगणना

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

बिहार नगर निकाय चुनाव की तिथि पुनः निर्धारित कर दी गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बिहार में दो चरणों में निकाय चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को वोटिंग होगी और इसकी मतगणना 20 दिसंबर को कराई जाएगी। जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते 4 अक्टूबर को पटना हाई कोर्ट ने बिहार में चल रहे नगर निकाय चुनाव पर आरक्षण की लड़ाई को लेकर रोक लगा दिया था। पटना हाईकोर्ट ने कहा था कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछड़ों को आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया। हाईकोर्ट ने सबसे ज्यादा नाराजगी राज्य निर्वाचन आयोग पर जतायी थी। हाईकोर्ट ने बिहार का राज्य निर्वाचन आयोग को अपने संवैधानिक जिम्मेवारी का पालन करने में विफल बताया था। वहीं इस घोषणा के बाद प्रत्याशियों के चहरे पर रौनक आ गयी है। हालांकि उन्हें इस बार प्रचार करने का लम्बा समय नही मिल पाया है।