पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न की मांग को लेकर शुरू हुई पदयात्रा , सांसद ने दिखाई हरीझंडी

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न की माँग को लेकर इनके कर्मभूमि ग्राम गेहलौर पहाड़ जिला गया से शुरू होकर नई दिल्ही तक जाने वाले पदयात्रा को सोमवार की सांसद सुशील कुमार सिंह ने देव मोड़ पर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कुटुम्बा के पूर्व विधायक ललन राम मौजूद रहे। यह यात्रा लाखो बृक्ष लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्र गौतम मांझी उर्फ ट्री मैन के नेतृत्व में सैंकड़ो समर्थको के साथ निकाला गया है।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के लिए संकल्प को लेकर इस पदयात्रा में शामिल सभी लोगों को अपने जिले के देव मोड में संकल्पित पदयात्रियों को हार्दिक स्वागत करते हुए आपके संकल्पों का समर्थन भी करते हैं।जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तो पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को जो सम्मान दिया गया था वह सम्मान गरीब घर के किसी भी व्यक्ति को आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और मैं आपकी मांग और बातों को समर्थन करते हुए अपने नेता और भारत सरकार तक पहुंचाएंगे और मेरा प्रयास रहेगा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न मिलना चाहिए।

इस पदयात्रा के नेतृत्व कर रहे सत्येन्द्र गौतम मांझी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य शराब ना पीना,जीव हत्या न करना,बच्चों को पढ़ाना,बाल विवाह ना करना,जीवन में पेड़ लगाना,समाज सेवा निस्वार्थ करना और दहेज ना लेना है।इस यात्रा के दौरान रास्ता में पर्यावरण जागरूकता एवं पचास हजार निःशुल्क पौधा वितरण करना है सत्येन्द्र गौतम मांझी ने हजारों की संख्या में वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए महत्वपूर्ण पहल किया है। इस पदयात्रा में रामबली प्रदपिमासन, नागेश्वर मांझी,मते सुरेश मांझी,जेठू मांझी,नन्हक मांझी,शरण मांझी,बिलास मांझी,रंधीर कुमार,नारायण साव,सूरज भगत दास,सागर कुमार,सकलदीप मांझी,मिथुन मांझी,नागेन्द्र मांझी,अमेरिका दास एवं सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।