AURANGABAD : मोबाइल चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश , एक किशोर चोर गिरफ्तार ,20 मोबाइल बरामद

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर पुलिस ने शनिवार को एक मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है । वहीं इस गिरोह में शामिल एक 15 वर्षीय किशोर को भी पकड़ा है । प्रेस वार्ता के दौरान गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दाउदनगर एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि किशोर के पकड़े जाने के बाद उसके स्वीकरोक्ति बयान पर पुलिस ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव के एक किराए के घर से 20 मोबाइल भी बरामद किया है । जबकि पकडे गए  किशोर  के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है । इसके साथ ही मोबाइल चार्जर, पावर बैंक, एक एटीएम व पांच आधार कार्ड भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के किशन टोला निवासी संजय चौधरी का मोबाइल भखरुआं बाजार रोड में चुराकर भागते समय शुक्रवार को उक्त किशोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था । जिसके बाद किशोर से पूछताछ के क्रम में इस गिरोह का खुलासा हुआ। उसके गिरोह के अन्य सदस्य झारखंड के साहेबगंज जिले के रहने वाले हैं । गिरोह में दो नाबालिग सदस्य भी हैं ।

किशोर ने गिरोह के बारे में पुलिस को दी पूरी जानकारी

पकड़े गए किशोर ने पुलिस को गिरोह के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि वह छह की संख्या में रोहतास जिले के धारूपुर में किराए के मकान में एक रूम लेकर रहते हैं और विभिन्न जगहों से पॉकेटमारी या झपट्टा मारी कर मोबाइल को एकत्र करते हैं । किशोर ने औरंगाबाद ,पटना, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों पर घूम -घूम कर मोबाइल पॉकेटमारी एवं झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की बात को स्वीकार किया है ।जानकारी के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश के एसपी के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उस किराए के मकान में छापेमारी कर 20 मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया । एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किशोर को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वही अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।