बिहार में चमत्कार : बारिश के साथ मछलियों की बरसात, मचा हड़कंप- वैज्ञानिक भी हैरान

लखीसराय (बिहार)।

बीते दिनों की रात लखीसराय जिले के दामोदरपुर गांव में एक रहस्यमयी नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया। तेज बारिश के दौरान अचानक आसमान से जिंदा मछलियों की बारिश होने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि कोई कीड़े गिर रहे हैं, लेकिन जब पास जाकर देखा तो छोटे-छोटे जिंदा मछलियों को देखकर गांव वाले अवाक रह गए।

बारिश में भीगते हुए बच्चे, महिलाएं और पुरुष सब मछलियां इकट्ठा करने में जुट गए। दलित बस्ती हो या अन्य टोले, हर कोई इस “अलौकिक वर्षा” में शामिल हो गया। कुछ ने इसे ईश्वरीय संकेत माना तो कुछ इसे चमत्कार।

गांव के विद्वान बोले – आंखों देखा सच, कल्पना नहीं
गांव के शिक्षाविद् रंजन कुमार ने कहा, “यह कोई कोरी कल्पना नहीं, सैकड़ों ग्रामीणों ने इसे अपनी आंखों से देखा है।” उनके अनुसार, वैज्ञानिक इस घटना को बवंडर या तेज हवाओं से जोड़ते हैं, जो जलस्रोतों से मछलियों को उठाकर आसमान में ले जाती हैं, और फिर वर्षा के समय जमीन पर गिराती हैं।

वैज्ञानिक या दैवी संकेत?
हालांकि वैज्ञानिक विश्लेषण के बिना अंतिम निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी, लेकिन फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दामोदरपुर गांव की जनता अब भी इस अलौकिक दृश्य को लेकर उत्साहित और चकित है।