AURANGABAD- फांसी लगाकर विवाहिता की हत्या , छानबीन में जुटी पुलिस

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा फांसी लगा कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना सलैया थाना क्षेत्र के सराई गाव कि बतायी जाती है। मृतिका उसी गांव निवासी अनुज शर्मा की पत्नी मीरा देवी बतायी जाती है।

मृतिका की फाइल फोटो

मृतका की। बहन शोभा कुमारी ने बताया कि पांच वर्ष पहले मेरी बहन की शादी अनुज शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुआ था , लेकिन शादि कुछ दिन के बाद से ही अनुज शर्मा की किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा। इसके बाद से वह अपनी पत्नी को हमेशा प्रताड़ित करते रहता था। इसी विवाद को लेकर सोमवार की देर रात सास, ससुर और ननद ने विवाहिता की फासी लगाकर हत्या कर दी। इधर घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने बाद शव परिजनों को सौंप दिया । हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।