
जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद से एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। संघ के मीडिया प्रभारी रहे अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए घोषणा की है कि वे आज से ही मीडिया प्रभारी का दायित्व हमेशा के लिए छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि वह आने वाले समय में संघ के किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेंगे और सिर्फ अपनी अधिवक्ता पेशे पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे।
सतीश कुमार स्नेही ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दस वर्षों तक निस्वार्थ भाव से मीडिया प्रभारी के रूप में सेवा की। इस दौरान उन्होंने जिला विधिज्ञ संघ, व्यवहार न्यायालय और लोक अदालत से जुड़ी खबरों और गतिविधियों का लगातार मीडिया कवरेज करते हुए संस्था और अधिवक्ताओं की आवाज़ प्रमुखता से उठाई।
उन्होंने आगे कहा कि अब वे जिला विधिज्ञ संघ, व्यवहार न्यायालय और लोक अदालत की किसी भी गतिविधि की मीडिया कवरेज नहीं करेंगे। उन्होंने अपने सहयोगियों और संघ से जुड़े सभी वरिष्ठ व अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे वे सिर्फ वकालत पर ही पूरा ध्यान देंगे।
सतीश कुमार स्नेही के इस निर्णय के बाद विधिज्ञ संघ के भीतर नए मीडिया प्रभारी की नियुक्ति को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं। उनके दस वर्षों के योगदान और सक्रिय भूमिका को संघ में हमेशा याद किया जाएगा।







