AURANGABAD: बालू के अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , पोकलेन समेत 40 से अधिक ट्रक जप्त

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में बालू के अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जिला प्रशासन को एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। मंगलवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बारुण सोन नदी क्षेत्र के कई बालू घाटों पर देर रात औरंगाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी में रात के अंधेरे में अवैध बालू का खनन करते हुए 40 से अधिक की संख्या में ट्रक सहित अन्य छोटे एवं बड़े वाहनों एवं पोकलेन को जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद बालू के अवैध खनन करने वाले कारोबारियों का मनोबल टूटा है। उम्मीद है कि बालू के अवैध खनन पर विराम लग सकेगा । वहीं प्रशासन द्वारा इस बड़ी कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध खनन के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सभी जप्त ट्रकों व अन्य वाहनों के मालिकों पर बालू के अवैध खनन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।