जामताड़ा-देवघर मार्ग पर बड़ा हादसा: अस्थायी पुल टूटा, कार बह गई – RTO कर्मी वेद प्रकाश की मौत

जामताड़ा,झारखंड। सोमवार देर रात जामताड़ा-देवघर मार्ग पर दक्षिण बहाल जोरिया नदी में बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया अस्थायी डायवर्सन पुल अचानक पानी के तेज बहाव में टूट गया, जिससे उस पर से गुजर रही एक वैगन-आर कार नदी में बह गई।

कार में जामताड़ा डीटीओ (RTO) कार्यालय के पांच अनुबंध कर्मी सवार थे। तेज धारा में कार बहते ही अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चार कर्मियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दीप प्रकाश नामक कर्मी तेज बहाव में बह गए।

रातभर तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। एनडीआरएफ टीम से भी संपर्क किया गया। आखिरकार मंगलवार सुबह वेद प्रकाश का शव घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर बरामद किया गया।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग नाराज़ हैं कि प्रशासन की लापरवाही और अस्थायी पुल की कमजोरी के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुख्ता पुल का निर्माण किया गया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती।

हादसे की बड़ी बातें:

दक्षिण बहाल जोरिया नदी पर अस्थायी पुल टूटा।

कार समेत पांच RTO कर्मी नदी में गिरे।

चार की जान बची, वेद प्रकाश की मौत।

शव 5 किमी दूर से बरामद।

इलाके में आक्रोश और सनसनी।