AURANGABAD – डबल हत्या, दंगा एवं आर्म्स एक्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार , एक महिला समेत भूतपूर्व सैनिक का किया था हत्या

औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कारवाई।

औरंगाबाद । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो-दो हत्या एवं दंगा तथा शस्त्र अथिनियम के काण्ड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 05.06.2024 को तकनीकी एवं मानवीय श्रोतो से आसूचना प्राप्त हुआ कि नवीनगर थाना काण्ड संख्या 179/ 21 एवं 183/22 (जो कि दो हत्या तथा दंगा से सम्बन्धित काण्ड है, जिसके मुख्य अभियुक्त अंकित सिंह पिता पंचम   सिंह, ग्राम जनकपुर, थाना नवीनगर अन्तर्गत भ्रमणशील है, जिसके त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के नि्देशन में जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद के टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर मुख्य अभियुक्त अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि चर्चित भूत पूर्व सैनिक अनिल पाण्डेय की लापता होने की सूचना उनके पूत्र तरूण
पाण्डेय द्वारा दिनांक 31.05.2022 को नवीनगर थाना को देते हुये नवीनगर थाना काण्ड संख्या 183/22 दर्ज करवाया गया था। अनुसंथान के क्रम में भूत पूर्व सैनिक अनिल पाण्डेय तथा उनके साथ एक महिला की हत्या कर महिला के शव को
मदनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तथा अनिल पाण्डेय के शव के आमस थाना क्षेत्र में फेंक देने की बात प्रकश में आई थी, जिसमें अभियुक्त अंकित सिंह की संलिप्तता प्रकाश में पायी गयी है। घटना के बाद से ये फरार चल रहे थे। इस काण्ड के अतिरिक्त नवीनगर थाना के दंगा के काण्ड एवं शस्त्र अधिनियम के काण्ड में भी वांछित अभियुक्त थे।