AURANGABAD: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं के परिणाम में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के घोषित परिणाम में औरंगाबाद केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अप्रतिम सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय से भाग लेने वाले सभी 54 छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की है। यह लगातार सातवां वर्ष है जब कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इससे विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनूप शुक्ला, शिक्षक गण, और सभी अभिभावकों में अत्यंत ही हर्ष का
माहौल है।प्राचार्य ने सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं में भी छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व की भावना है।
विद्यालय के छात्र भास्कर भूषण ने 500 में से 483 अंक (96.6%) लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं अमन प्रकाश सिंह ने 473 अंक (94.6% ) प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तृतीय स्थान पर विद्यालय के दो छात्रों संदीप कुमार और आयुष कुमार ने अपनी जगह बनायी है। इन दोनों ही छात्रों ने ही 470 अंक ( 94% ) प्राप्त किये हैं।
विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री राकेश कुमार द्विज ने बताया है कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम न सिर्फ मात्रात्मक बल्कि गुणात्मक रूप से भी बेहतर है क्योंकि अधिकांश छात्रों ने अच्छे नंबरों के साथ यह परीक्षा उतीर्ण की है।

विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों गुलाब राम, अवधेश कुमार पाण्डेय, बिरेन्द्र कुमार शर्मा, संजय कुमार, मनीष शर्मा, मनीष कुमार, वंदना पाठक, स्वाति कुमारी, पंकज राठौर, मनोज कुमार, संजय कुमार, रणजीत कुमार निराला एवं भोला राम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी हैं।