NH-139 को फोरलेन बनाने की पहल तेज, संजय मेहता ने नितिन गडकरी को ज्ञापन देकर कराया ध्यान आकृष्ट

नई दिल्ली / औरंगाबाद।

बिहार की जनता को सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात की दिशा में जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संजय मेहता ने एनएच-139 को फोरलेन बनाने के संदर्भ में नई दिल्ली में औपचारिक ज्ञापन सौंपा।

श्री मेहता ने मंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि NH-139 न केवल औरंगाबाद, अरवल व पटना को जोड़ता है, बल्कि यह झारखंड के पलामू, लातेहार, रांची एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों को भी जोड़ता है। इस मार्ग से पांच राज्यों की करोड़ों की आबादी सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। इसके अलावा कई राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्ग भी इसी रूट से जुड़े हुए हैं।

श्री मेहता ने चिंता जताई कि यह मार्ग अभी केवल दो लेन का है, जिस पर दैनिक यातायात का अत्यधिक दबाव है। नतीजतन, हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवाते हैं, और लंबे जाम आम बात हो गई है। उन्होंने आग्रह किया कि जनहित में इस सड़क को फोर लेन बनाए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए निर्णय लिया जाए

प्रेस को जानकारी देते हुए श्री मेहता ने कहा:

मैं कोई बड़ा पदाधिकारी नहीं, बस जनता की आवाज़ लेकर दिल्ली आया हूं। बीते माह औरंगाबाद के युवाओं ने जो आंदोलन शुरू किया था, उसने हमें प्रेरित किया कि इस मांग को सर्वोच्च स्तर तक पहुँचाया जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि मंत्री श्री गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा:

परिवहन मंत्रालय में धन की कोई कमी नहीं है। यदि प्रस्ताव नियमसम्मत पाया जाता है, तो इसे शीघ्र स्वीकृति दी जाएगी।

जनता की ओर से गडकरी जी को धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए, श्री मेहता ने कहा कि यह कदम बिहार के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

🟢 सारांश में:

  • NH-139 के फोर लेन निर्माण को लेकर उच्चस्तरीय पहल।
  • पांच राज्यों की जनसंख्या को होगा सीधा लाभ।
  • सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी राहत।
  • औरंगाबाद के युवाओं के आंदोलन से मिली प्रेरणा।