AURANGABAD: कपड़ा व्यवसायी का पुत्र बना आईईएस , ग्रामीणों व परिजनों में हर्ष की लहर

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGGABAD

गोह प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र महदीपुर में प्रतिभा की कोई कमी नही है. बस निखारने की जरूरत है। महदीपुर निवासी साधारण कपड़ा व्यवसाय गौरीशंकर प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र विवेक उर्फ सतीश कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में पुरे भारत भर में 39वां स्थान लाकर पूरे जिले व प्रखंड का नाम रौशन किया है। इनकी शुरुआती पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू नवोदय विद्यालय बारुण से उत्तीण करने के बाद 12वीं की पढ़ाई गया स्थित सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल से की उसके बाद आईआईटी तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में गए। 9 माह पूर्व 21 जून 2021 को पावर ग्रिड के एसडीओ के पद के लिए ट्रेनिंग करते हुए यूपीएसी के आईईएस में पूरे भारत भर में 39वां स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं। बधाई देने वाले में माता शारदा देवी , चाचा जितेंद्र प्रसाद भाभी (मोनिका कुमारी बैंक मैनेजर) विकास कुमार( मैरी इंजीनियरिंग अमेरिका) सौरभ कुमार आईआईटी ,जीजा ओमप्रकाश ( शिक्षक) बहन बबिता, देवी, पूनम कुमारी एवं अन्य ग्रामीण शामिल हैं।