AURANGABAD: नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में चकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सतत् अभियान के क्रम में शुक्रवार को शिकारीकुआँ एवं इसके आस पास के पहाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व आईडी बम बरामद हुई है। बरामद बम को प्राप्ति स्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया । वहीं नक्सलियों के विरुद्ध अग्रतर कारवाई की जा रही है तथा छापामारी अभियान लगातार जारी है। उपरोक्त सामग्री के अलावा 12 आईडी बम एवं 55 किलो आईडी में प्रयुक्त होने वाला एलुमिनियम पाउडर भी मिला है जिसे वहीं जला दिया गया।

बरामद विस्फोटक सामानों में 12 पीस आईईडी बम, 55 किलो आईईडी बम बनाने में इस्तेमाल किया जानेवाला अल्यूमिनियम पाउडर, एक पीस 12 वोल्ट की बैट्री, एक किलो सर्फ, एक किलो का स्टील केन 4 पीस, स्टील प्लेट 6 पीस, स्टील का एक फ्राई पैन, एक स्टील मग, चार बड़ा चम्मच, स्टील का तीन पीस डोंगा, 4 पीस टॉर्च की बैट्री, पांच पीस डीसी मोबाइल चार्जर, अमूल का दो किलो मिल्क पाउडर, एक पीस टेबुल लैम्प, दो पीस कोबरा टोपी, एक पीस काला बेल्ट, एक बॉक्स विभिन्न प्रकार की दवाईयां बरामद किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा।