पटना में भीषण सड़क हादसा : कारोबारी वर्ग में छाया मातम, हाई स्पीड कार ट्रक में घुसी, पांच की मौत

पटना : बुधवार की देर रात पटना से सटे सिपारा–पुनपुन रोड पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मसौढ़ी से पटना आ रही तेज़ रफ्तार ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुविधा गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई और उसके नीचे बुरी तरह फंस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांचों कारोबारियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

रात 11:30 बजे हुआ हादसा

थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि हादसा मंगलवार की रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुआ। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया। आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन शव बाहर नहीं निकाल सके। बाद में पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और गैस कटर व जेसीबी की मदद से कार काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

क्षत-विक्षत हालत में मिले शव

कार के अंदर शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि पांचों मृतकों की उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच थी। सभी के शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मोबाइल से मिली पहचान

घटनास्थल पर जांच के दौरान कार में एक मोबाइल फोन बजा। पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो पता चला कि फोन पटना के कुर्जी निवासी महिला का था। जब उन्हें हादसे की जानकारी दी गई तो परिजन पहचान के लिए मौके पर पहुंचे। बाद में सभी मृतकों की पहचान हो गई।

मृतकों की पहचान

राजेश कुमार (50 वर्ष), निवासी गोपालपुर

संजय कुमार (38 वर्ष), निवासी गोपालपुर

कमल किशोर (38 वर्ष), निवासी पटना सिपारा

प्रकाश चौरसिया (35 वर्ष), निवासी पटना

सुनील कुमार (30 वर्ष), निवासी मुजफ्फरपुर

कारोबारी जगत में शोक

इन पांचों की पहचान पटना के जाने-माने कारोबारी वर्ग से जुड़ी होने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।