गम में तब्दील हुई खुशी , शादी से 48 घंटे पहले दो दूल्हे हुए हादसे का शिकार

FRIENDS MEDIA ,BIHAR DESK

शादी से ठीक 48 घंटे पहले दो सगे भाई सड़क हादसे में जख्मी हो गए. इसमें दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है. दोनों का प्रारंभिक इलाज हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. हालत गंभीर देखकर दोनों को औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है. दोनों की शादी 13 मई को होने वाली है. घटना के बाद से परिजन परेशान हैं और इलाज में जुटे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार घायलों में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा निवासी चैतन भुइयां के पुत्र सोनू कुमार (18 वर्ष) और धीरेंद्र कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं. बताया जाता है कि सोनू और धीरेंद्र बुधवार की सुबह करीब 8 बजे बाइक से डुमरिया बाजार में शादी का कपड़ा खरीदने के लिए जा रहे थे. जैसे ही दोनों सीमावर्ती बेलाघाट पहुंचे कि उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पत्थर से टकरा गयी. हादसे में दोनों लहूलुहान हो गए. सूचना के बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश यादव और सोनू चौधरी ने तत्परता दिखाई और दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में भर्ती कराया. यहां प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. परिवार के अनुसार सोनू कुमार और धीरेंद्र कुमार की शादी 13 मई को होने वाली है और इसी दिन उनकी बरात जाने वाली है. सोनू की बारात पिपरा थाना क्षेत्र के जीतपुर में जाने वाली थी, जबकि धीरेंद्र की बारात गोपिया- मैगराडीह डुमरिया बिहार जानी है. शादी से 2 दिन पहले दोनों की सड़क हादसे में हालत गंभीर होने पर शादी स्थगित होने की पूरी संभावना बन गयी है.इधर घटना के बाद खुशी का माहौल गम में बीत रहा हैं और परिजन ईश्वर से ठीक होने के लिए मन्नते मांग रहे हैं. ऐसे में क्या होगा सब ईश्वर के हाथ में है.