AURANGABAD: कई मामलों को सुलझाने वाले जीएसटी उपायुक्त का हुआ तबादला , सम्मान के साथ हुए विदा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

कई मामलों को सुलझाने वाले औरंगाबाद के जीएसटी उपायुक्त नरेश कुमार का तबादला कर दिया गया है। तबादला करते हुए विभाग द्वारा उनकी पोस्टिंग पटना में की गई है। 24 घंटे के अंदर उन्हें पटना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। जीएसटी उपायुक्त के तबादला पर औरंगाबाद जीएसटी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान कर्मियों एवं व्यवसायियों द्वारा उन्हें उपहार भी दी गई। सभी ने जीएसटी उपायुक्त के नरेश कुमार की सराहना की। राज्यकर संयुक्त आयुक्त प्रभारी सुनील कुमार ने नरेश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेश बाबू मिलनसार व्यक्तित्व के थे। हमेशा व्यवसायियों व कार्यालय के कर्मियों के साथ मिल जुलकर काम करते थे।

वहीं जीएसटी उपायुक्त ने कहा कि औरंगाबाद के व्यवसायी व कार्यालय के कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। इनके प्यार को हम कभी भुला नहीं सकते हैं। व्यवसायी मंटू राठौर ने कहा कि जीएसटी उपायुक्त नरेश बाबू हमेशा व्यवसायियों की मदद करते थे। हमारे बड़े भाई के सम्मान थे। सामाजिक सरोकार से गहरा रिश्ता था। इस मौके पर राज्यकर सहायक आयुक्त सुशील कुमार सुमन, मनोज कुमार पॉल, सरिता सिंह, सुजीत कुमार, प्रांजल सिंह, अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह, ओम प्रकाश सिन्हा, अवधेश कुमार, नीरज कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा, भारती भूषण, सीए रमेश कुमार, प्रियांशु इंटरप्राइजेज के प्रोपराईटर मंटू राठाैर समेत अन्य मौजूद रहे।