औरंगाबाद में लोकतंत्र का महापर्व: छहों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन संपन्न, 90 दावेदार मैदान में – देखिए कौन किससे भिड़ेगा ?

औरंगाबाद / बिहारFriends media


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत औरंगाबाद जिले में लोकतंत्र का असली उत्सव देखने को मिला। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों — औरंगाबाद, नबीनगर, कुटुंबा, रफीगंज, ओबरा और गोह — में नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। अंतिम दिन तक कुल 90 अभ्यर्थियों ने मैदान में उतरकर चुनावी समर की तैयारी पूरी कर ली है।

सबसे अधिक नामांकन ओबरा से
उप निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, ओबरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि औरंगाबाद क्षेत्र से 18, गोह से 17, रफीगंज से 14, कुटुंबा से 12 और नबीनगर से 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।

कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थित व्यवस्था
नामांकन के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए थे। निर्वाचन कार्यालयों में पुलिस बल की तैनाती रही, ताकि उम्मीदवार और उनके समर्थक निर्भय होकर अपना नामांकन दाखिल कर सकें। सभी निर्वाचन कार्यालयों में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल बना रहा।

उम्मीदवारों में उत्साह, प्रशासन सतर्क
अधिकारियों ने बताया कि नामांकन अवधि के दौरान उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को आचार संहिता, व्यय सीमा और विधिक नियमों की जानकारी दी गई।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा —

“सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों की सक्रियता और जनता का उत्साह लोकतंत्र की गहराई और जनसहभागिता का सुंदर उदाहरण है।”

अब होगी जांच, तय होगा मैदान का समीकरण
अब नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद चुनावी समीकरण और भी दिलचस्प होने वाले हैं। जिले भर में अब यह चर्चा जोरों पर है कि किस सीट से कौन-कौन आमने-सामने होंगे।