खुशखबरी: भाजपा नेता की मांग पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन ठहराव की संभावना, रेल राज्य मंत्री ने दिए आश्वासन

नई दिल्ली/औरंगाबाद:
औरंगाबाद जिले के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता ने रेल भवन, नई दिल्ली में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात में श्री मेहता ने मंत्री जी को विस्तारपूर्वक बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत स्थित यह स्टेशन धार्मिक और क्षेत्रीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। देवकुंड, देव सूर्य मंदिर, उमगा, गजना धाम और देवघर जैसे तीर्थस्थलों से जुड़ाव होने के कारण लाखों श्रद्धालु, खासकर औरंगाबाद, अरवल, रोहतास व झारखंड के पलामू जिले से प्रतिदिन सफर करते हैं।

ट्रेन संख्या 22499/22500 व 20887/20888 वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव न होने से यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है।

इस पर माननीय रेल राज्य मंत्री श्री बिट्टू जी ने 15 अगस्त के बाद ठहराव पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया है।

यह पहल क्षेत्र के यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम और सुलभ बनाएगी तथा धार्मिक पर्यटन को भी नई रफ्तार देगी।