FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद – अपर मुख्य सचिव, मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में अधीक्षक मद्यनिषेध, औरंगाबाद, शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विगत चार दिनों से एरका कुटुम्बा चेक पोस्ट पर चलाये जा रहे वाहनों की गहन जाँच अभियान के क्रम में पंजाब राज्य से लाये जा रहे शराब से लदे दो ट्रक जिसका Reg. No.
UK17CA-3919 & GJ06BV-4552 को पकड़ा गया।
इन ट्रकों से विदेशी शराब की कुल- 1144 कार्टून में विभिन्न साईजों के कुल 27924 बोतलों में विदेशी शराब की कुल मात्रा – 10216.000 ली० बरामद किया गया। बरामद शराब में मैक्डोवेल नं0-01 एवं इम्पेरियल ब्लू विस्की For Sale in Punjab and Manufacture in Punjab को बरामद किया गया। इसमें से एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम संदिप कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता- सत्यवीर सा०— उकलाना मंडी,
वार्ड नं० 12, थाना उकलाना, जिला- हिसार, राज्य- हरियाणा है।
इस जाँच दल में निम्न पदाधिकारी शामिल है।
अमित कुमार, प्र0 सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, अजीत कुमार सिंह, प्र० सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, लालमणी कुमार, प्र0 सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, लक्ष्मण कुमार, प्र0 सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, विकास कुमार, प्र0 सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, रवि कुमार, एम०टी०एस० मद्यनिषेध विभाग, औरंगाबाद , विध्यान्चल तिवारी, एम०टी०एस० मद्यनिषेध विभाग, औरंगाबाद ,रामलला कुमार, एम०टी०एस० मद्यनिषेध विभाग, औरंगाबाद एवं गृहरक्षक और सैप बल ।