FRIENDS MEDIA DESK
जिले के बारुण थाना की पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में हेरोइन के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। शुक्रवार को जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि डेहरी ऑन-सोन के तरफ से औरंगाबाद की तरफ ड्रग्स लेकर आ रहे है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम द्वारा बारुण थाना अन्तर्गत केशव मोड के समीप जी०टी० रोड के उत्तरी लेन पर सघन वाहन जाँच चलाया गया। जाँच के क्रम में डेहरी की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति पकड़े गये ,जिनके पास से भारी मात्रा में हेरोईन बरामद किया गया। बरामद हेरोइन की मात्रा 31.230 ग्राम है वहीं दो बाइक व पांच मोबाईल जब्त किया गया है ।इसके बाद बारुण थाना कांड सं० 171/22 दिनांक 28.04.22 धारा- 08/21 एन०डी०पी० एस० एक्ट पंजीकृत किया गया है। उक्त लोगो से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग सासाराम से हीरोइन लाकर औरंगाबाद शहर व आस-पास में पुडिया बनाकर काफी समय से बेचने का काम करते है। एसपी ने कहा कि पकड़े गए सभी पांचों तस्कर नाबालिग हैं और काफी दिनों से हेरोइन का तस्करी कर रहे हैं। इस अभियान में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।जिसे पुरस्कृत किया जायेगा।