FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में बुधवार की सुबह पीट-पीटकर एक किसान के हत्या कर देने का मामला सामने आया है मामला बारुण थाना क्षेत्र के सिलौंजा गांव की है। मृतक सिलौंजा गांव निवासी 60 वर्षीय रामाधार यादव बताए जाते हैं। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक का गांव के लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था । मृतक के पुत्र पिंटू यादव ने बताया कि जमीनी विवाद में गांव के लोगों ने ही मेरे पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। उसने बताया कि खेत मे रोपनी लगाने के लिए आदमी लाने जा रहे थे। तभी लोगों ने हमला कर दिया। हत्या का आरोप अखिलेश यादव, मनोज यादव , कुसमी देवी ,संतोष यादव व राहुल यादव पर लगाया है। उसने कहा कि पहले हमारे पिता को इन सबों ने पीटपीट कर मार दिया उसके बाद घर के दरवाजे पर छोड़ दिया । हमलोग उन्हें इलाज के लिए बारुण अस्पताल ले गए जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।