पटना। भोजपुरी और यूट्यूब जगत के चर्चित कॉमेडियन और यूट्यूबर मणि मेराज इन दिनों गंभीर विवादों में फंस गए हैं। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन पर लव जिहाद, दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और धन हड़पने के आरोप में कार्रवाई करते हुए उन्हें पटना के अनीसाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मणि मेराज को उनके दोस्त के फ्लैट से पकड़ लिया गया, जबकि वह साहेबगंज जाने के लिए बाहर निकले थे। इस गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने उन्हें पटना कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश ले जाया। मेराज के साथ उनकी टीम के सदस्य सैफुल अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
मणि मेराज मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के रहने वाले हैं। यूट्यूब पर उनकी शॉर्ट कॉमेडी वीडियो और ह्यूमर के कारण उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। हाल ही में उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस वंदना के साथ एक भोजपुरी फिल्म भी बनाई थी।
क्या है मामला:
पीड़िता वंदना ने आरोप लगाया है कि मणि मेराज पहले से शादीशुदा हैं और उन्होंने यह सच छिपाया। लगभग ढाई साल पहले मेराज ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से दोस्ती की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक दिन मेराज ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद युवती के विरोध करने पर मेराज ने उसे शादी का झांसा देकर चुप कराया। युवती ने आरोप लगाया कि मेराज ने उसकी शारीरिक शोषण जारी रखा, उसे धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने के लिए मजबूर किया, और लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़िता गर्भवती भी हुई, लेकिन मेराज ने उसे गर्भपात करवा दिया।
जब युवती को मेराज के पहले से शादीशुदा होने और उनके दो बच्चों के होने की जानकारी मिली, तो उसने विरोध किया। इसके बाद मेराज द्वारा उसे मारपीट और परिवारवालों की ओर से जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, यह मामला खोड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सामने आया है। पुलिस अब मणि मेराज से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है।
भोजपुरी फिल्म और यूट्यूब की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले मणि मेराज का यह विवाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा में है। इस मामले ने यूट्यूब और फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडियन और कलाकारों की जिम्मेदारी और लव-सेक्स के मामलों में धोखे जैसे मुद्दों को फिर से उजागर कर दिया है।