AURANGABAD / होली में दिखा शराबबंदी के असर , पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया रंग बिरंगी होली, मटका फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं की दिखी उत्साह

FRIENDS MEDIA – कपिल कुमार(औरंगाबाद)

जिले में रंगों का त्योहार होली रंग-बिरंगी उत्सव में मनाया गया। शराबबंदी के असर पूरी तरह देखने को मिला । जहां हर बार शराब की नशे में लोग मारपीट कर पर्व का माहौल खराब कर देते थे वहीं सभी जगह पर रंगों की बौछार होती दिखी। इस बार 4 दिनों तक होली पूरे उमंग के साथ मनाया गया। 17 मार्च कि रात होलिका दहन के साथ होली की शुरुआत हुई। अगले दिन से कादो माटी के साथ रंगोत्सव मनाया गया। वही 20 मार्च को सभी जगह पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रविवार को अंतिम होली पूरे उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से होली समाप्त हो गया। इस दौरान कहीं-कहीं छिटपुट घटनाएं भी घटी। जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। इधर होली के उमंग में युवाओं की टोली हर जगह डीजे व रंग के फुहार के साथ मजा मस्ती करते दिखे। औरंगाबाद शहर के शाहपुर मोहल्ले से भव्य झुमटा निकाला गया। जो शाहपुर अखाड़ा से निकलकर धर्मशाला मोड़ होते हुए पुरानी जीटी रोड स्थित पांडे पुस्तकालय के समीप पहुंची। जहां शिव आराध्य समिति द्वारा भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही सब्जी मंडी के पास भी मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों के युवाओं की टोलीयों ने मटका फोड़ में भाग लिया।

इस दौरान युवाओं की टोली पिरामिड बनाकर मटका फोड़ने में जुटी रही। इस दौरान रंग अबीर व पानियों की फुहार की बारिश होती रही। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी गांव में होली का उत्साह देखा गया। रविवार को अधिकांश गांव में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा काफी उत्साहित दिखे और पूरी उत्साह पूर्वक होलिया मनाई। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी चौक चौराहों व चिन्हित जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। शहर में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय थाना की पुलिस गश्ती करते नजर आए। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील करते हुए पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई।