AURANGABAD – भीषण ठंड के कारण डीएम ने कक्षा 5वीं तक स्कूल बंद करने का दिया निर्देश

औरंगाबाद। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने स्कूलों में कक्षा 5वीं तक बंद करने का आदेश जारी किया है।वहीं 6 से ऊपर के वर्ग के समय में बदलाव का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी द्वारा रविवार की शाम जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल की कक्षा 5वीं तक पठन-पाठन 8 जनवरी तक बंद रहेंगे । वहीं कक्षा 6 वीं से ऊपर के कक्षा का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। यह नियम 6 जनवरी से 8 जनवरी तक सभी सरकारी, निजी स्कूलों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू रहेगा।

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

Previous post

औरंगाबाद पुलिस ने गोह थाना क्षेत्र में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Next post

AURANGABAD : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

You May Have Missed