आदर्श आचार संहिता के तहत औरंगाबाद में अवैध शराब पर परी ड्रोन की नजर , कार्रवाई में 33 गिरफ्तार

औरंगाबाद/बिहार
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 अक्टूबर को जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी की गई।औरंगाबाद अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल छह स्थानों पर छापे मारे गए। जम्होर, नगर, कुटुम्बा, मदनपुर और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों से 05 लोगों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि 21 लोगों को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया।


वहीं, दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में भी दाउदनगर और हसपुरा थानों की संयुक्त कार्रवाई में 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा दो मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। चनहट क्षेत्र से देशी शराब और जावा महुआ बरामद किया गया। उधर, नरारीकला खुर्द थाना क्षेत्र के मेह सोन दियारा, शेखपुरा सोन दियारा, शोभेखाप सोन दियारा और बेनी बिगहा सोन दियारा इलाकों में ड्रोन की मदद से छापामारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब, जावा महुआ और कई अवैध भट्टियों को नष्ट किया गया।

जिले में 30 अक्टूबर को हुई इन संयुक्त कार्रवाइयों में कुल 33 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें 7 शराब बिक्री और 26 शराब सेवन के आरोप में शामिल हैं। प्रशासन ने 1263.60 लीटर देशी शराब, 9900 किलोग्राम जावा महुआ और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव अवधि में निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांति बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।