AURANGABAD: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई पुण्यतिथि, कोरोना का कहर पुस्तक का हुआ विमोचन

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में बुधवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर भवन में मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक कला मंच की ओर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद तिवारी जबकि संचालन दीपक उपाध्याय ने किया। उपस्थित समाजसेवी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने कलाम की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि अब्दुल कलाम ने यह साबित कर दिया कि गरीबी अभिशाप नहीं है दिल में जज्बा अगर हो तो कोई भी मंजिल पा सकते हैं। अब्दुल कलाम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम साहब एक अत्यंत गरीब परिवार में जन्मे पर दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण वह मिसाइल मैन से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। उसके बाद शिक्षक सह साहित्यकार रविनंदन के कलम से लिखी गई पुस्तक कोरोना का कहर का संयुक्त रूप से विमोचन किया गया। इस दौरान कला मंच के सदस्य दिनेश्वर प्रसाद के द्वारा कोरोना काल पर नाटक के माध्यम से लोगों को मनोरंजन करवाया।

इस मौके पर बीइओ नंदलाल प्रसाद, विक्रांत विभव, दिलीप विश्वकर्मा, डॉ प्रमोद कुमार, जीप प्रतिनिधि श्याम सुंदर, शिक्षक गगन कुमार, संजय सिंह, सतीश उपाध्याय, विक्कू त्रिपाठी, डॉ ओमप्रकाश मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, सुरेन्द्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।