AURANGABAD : हसुंआ लेकर धान की कटनी करने खेत मे उतरे डीएम, लोग किसान के रूप में देखकर हुए प्रसन्न

देश मे IAS और IPS का पद रूतवा वाला माना जाता है,पर कई युवा इस पद पर आने के बाद भी सादगी और लीक से हटकर काम करने के लिए कुछ न कुछ पहल करते रहतें हैं.इसमें बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी सौरभ जोरवाल भी हैं.वे तत्काल औरंगाबाद जिले के डीएम हैं और लोगों को प्ररेति करने के लिए कुछ न कुछ कदम उठाते रहतें हैं. इस कड़ी में कृषि वर्ष 2022- 23 अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण करने गुरुवार को सदर प्रखंड औरंगाबाद अंतर्गत पड़रावा पंचायत के जोकहरी पहुंचे . जहां ग्राम बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत धान फसल कटनी प्रयोग संपादित किया गया. डीएम धान की क्रॉप कटिंग कराने खेत पहुंचे तो उन्हौने खुद से ही हंसुआ पकड़ लिया और धान काटने लगे.उनके इस किसानी रूप को देखकर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.डीएम जिले के सदर प्रखंड के पडरवा पंचायत के जोकहरी गांव पहुंचे और धान के फसल का क्रॉप कटिंग के लिए डीएम ने पैंट शर्ट पहन कर खेत पहुंचे थे और खेत पहुंचते ही डीएम तैयार धान की फसल को प्रणाम किया और मंत्रोच्चार के साथ हसुंआ लेकर धान की कटनी करने लगे । डीएम के इस सादगी भरे किसान के पारंपरिक ड्रेस में देखकर आम किसान और उपस्थित लोग काफी प्रसन्न दिखे।

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय जोकहरी का भी निरीक्षण किया गया। इस क्रम में डीएम शिक्षक के भूमिका में बच्चों को न सिर्फ पढ़ाया बल्कि किचेन में बन रहें भोजन का भी जांच की और विद्यालय भी व्यवस्था पर न तो खुशी जाहिर की और न ही तारीफ किया,बल्कि व्यवस्था में सुधार करने की हिदायत दी।साथ ही कहा कि बच्चों की उपस्थिति को हरहाल में बढ़ाये।

इसी बीच चित्रगोपी गांव की भुनेश्वर विश्वकर्मा की पत्नी पहुची और रोते हुए कही की हमारे घर मे बिजली का बल्ब नही जलती हैं साहब फिर भी सात हजार का बिल भेज दिया गया।कारण यह हैं कि कुछ माह पहले वार्ड सदस्य ने हमारा आधार कार्ड बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर लिया था।महिला के आवेदन पर डीएम ने जांच कर उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रविराज ,अवर सांख्यिकी पदाधिकारी बृजेंद्र कुमार सिंह , अभय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह ,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी  जितेन्द्र कुमार जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।