AURANGABAD : डीएम ने निर्माणाधीन नर्सिंग स्कूल एवं पारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल में निर्माणाधीन नर्सिंग स्कूल, पारा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्टल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संवेदक से कार्य के प्रगति की जानकारी ली गयी. यह अवगत कराया गया कि बिना किसी बाधा के कार्य अनवरत जारी है. कार्य पूर्ण होने में लगभग डेढ़ से दो साल लग सकता है . नक्शा एवं संपूर्ण संरचना के मद्देनज़र बताया गया कि इस संस्थान में लड़कियां प्रमुखता से रहेंगी अतः इस बात का ध्यान रखते हुए आईएमए भवन के बगल से प्रियव्रत पथ की तरफ गेट खुलेगा. 

विदित हो कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत औरंगाबाद जिले में बिहार स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा नर्सिंग स्कूल, पारा मेडिकल ट्रेनिंग स्कूल एवं  छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है. इन परियोजनाओं के क्रियान्वित होने के उपरांत सैकड़ों नर्सिंग स्टाफ एवं पारा मेडिकल, यथा लैब टेक्नीशियन ट्रेसर ओटी सहायक इत्यादि प्रशिक्षु सदर अस्पताल के लिए मानव संसाधन के रूप में उपलब्ध होंगे.

जिला पदाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि प्रक्रिया में तेजी लाते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कराएं ताकि कल्याणकारी सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द आमजन को मिल सके. मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज को उक्त कार्यों की प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम कुमार मनोज, सदर अस्पताल औरंगाबाद के उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक एवं जिला स्वास्थ समिति के कर्मी इंद्रजीत कुमार एवं अन्यान्य उपस्थित रहे.