AURANGABAD : डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कि सप्ताहिक बैठक , दिया आवश्यक दिशा निर्देश

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

सोमवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवारी बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों से उनके विभाग के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की गई।बैठक में दाउद नगर, नगर परिषद में नए पार्क के निर्माण हेतु स्थल चयन करने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी दाऊद नगर, संजय उपाध्याय को दिया गया। जिले में खेल भवन एवं व्यायामशाला के निर्माण हेतु बिहार भवन निर्माण निगम को पुनः विस्तृत प्रतिवेदन भेजने का निर्देश सामान्य शाखा प्रभारी, सुजीत कुमार को दिया गया।

एनएच 98 का विस्तारीकरण हेतु अधिगृहित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता, अविनाश कुमार सिंह को दिया गया। प्रभारी एडीसीपी सह वरीय उप समाहर्ता, सुजीत कुमार को पूर्व में निलंबित एडीसीपी संतोष कुमार चौधरी का प्रपत्र क तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। विधि प्रभारी, कृष्णा कुमार को अपर विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद ) के लिए उम्मीदवारों का परीक्षण कर मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विधि शाखा प्रभारी द्वारा बताया गया कि इसके लिए आवेदन प्राप्त किया जा चुका है जिसे सूचीबद्ध कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजा जाएगा।प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस, अनिशा भारती द्वारा बताया गया कि संविदा पर महिला पर्यवेक्षिका के नियोजन से संबंधित काउंसलिंग 18 अप्रैल 2022 को रखी गई है। जिसका विज्ञापन दैनिक समाचार पत्रों में निकाला जा रहा है।

प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा सुजीत कुमार द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत पेट्रोल पंप का एनओसी निर्गत किए जाने से संबंधित लंबित मामलों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा अविलंब इसपर निर्णय लेने का निर्देश दिया गया।जिला योजना पदाधिकारी, राजीव रंजन द्वारा बताया गया कि एससीए योजना अंतर्गत मदर एंड चाइल्ड अकाउंट खोलने हेतु एसबीआई को आवेदन पत्र दिया गया है।मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न के विरुद्ध भारतीय खाद्य निगम के द्वारा प्रस्तुत विपत्र का भुगतान करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह को दिया गया।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गोविंद चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री ई डैशबोर्ड के तहत लोक शिकायत अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन अपने शाखा अंतर्गत करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण गोविंद चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा देव चैती छठ मेला के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की गई।पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सभी निर्धारित स्थलों एवं आवासन स्थल पर चपाकाल की मरम्मती कराने एवं पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही छठ घाट पर शौचालय के रंग रोगन का कार्य कराने का भी निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल औरंगाबाद, राकेश कुमार को सभी स्थानों पर बैरिकेडिंग पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्युत कार्यपालक अभियंता को देव में सड़कों पर पर्याप्त रोशनी हेतु सड़क एवं पॉल पर बल्ब लगवाने का निर्देश दिया गया।