AURANGABAD / 15 नव चयनित महिला पर्यवेक्षिकाओ को डीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र  

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला अंतगर्त जिला पदाधिकारी के द्वारा उपविकास आयुक्त एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी. डी. एस. के उपस्थिति में 16 नवचयनित महिला पर्यवेक्षिका में से 15 महिला पर्यवेक्षिकाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान की गयी। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई. सी. डी.एस. अनीषा भारती  के द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.04.2022 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी. डी.एस.  के नेतृत्व में  17 महिला प्रवेक्षिकाओ के पदों के लिए कुल 340 अभ्यर्थियों को जिला स्थित टाऊन हॉल में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। कुल 340 अभ्यथियों के काउन्सलिंग के लिए कुल 8 पैनल तैयार किये गए थे। सभी पैनल पर तीन सदस्यीय टीम थे जिसमें एक वरीय पदाधिकारी ,एक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं एक सहायक थे। 

कुल अपबंधिक 340 अभ्यर्थियों में से 195 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। उपस्थित सभी अभ्यर्थियों में से विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार सभी दस्तावेज की गहन जांच के उपरांत 17 रिक्त महिला पर्यवेक्षिका के पदों के लिए चयन की गई। 17 रिक्त पदों में से अभी 16 पद के लिए ही नियोजन की जा रही है। अनुसूचीत जनजाति के एक पद के लिए सामान्य प्रशाशन विभाग, पटना से  दिशा निर्देश की मांग की गई है। निर्देश प्राप्त होने के उपरांत इस पद का भी चयन किया जाएगा।

Previous post

आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य पर जिले में 75 तालाब का होगा निर्माण , अमृत सरोवर होगा नाम

Next post

AURANGABAD / योजनाओं की जांच में मिली कमीयों का अधिकारियों ने किया उजागर , डीएम ने जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश

You May Have Missed