AURANGABAD : डीएम ने निबंधन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण , कमियों को शीघ्र दूर करने का दिया निर्देश

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

बुधवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा जिला निबंधन कार्यालय औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निबंधन कार्यालय पहुँच कर सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित नागरिकों से बातचीत की गई और किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अवर निबंधक को जिला निबंधन कार्यालय औरंगाबाद में निबंधन हेतु आए हुए आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया तथा जनता के लिए बैठने हेतु शेड की व्यवस्था करने का निदेेश दिया गया।

तत्पश्चात कार्यालय के अंदर पहुँच कर कार्यालय प्रधान एवं कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की। साथ ही कार्यालय के अभिलेखागर का निरीक्षण किया गया। जांच के समय जिला अवर निबंधक एवं कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित पाए गए। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर एवं कंप्यूटर कक्ष की साफ-सफाई एवं आगंतुकों की सुविधाओ का निरीक्षण किया गया। जिला अवर निबंधक, रवि रंजन कुमार द्वारा बताया गया कि इस कार्यालय में एक अवर निबंधक के अलावा एक कार्यालय अधीक्षक, एक प्रधान लिपिक, एक निम्न वर्गीय लिपिक एवं तीन कार्यालय परिचारी कार्यरत हैं।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर परिषद औरंगाबाद के बगल में निर्माणाधीन सम्राट अशोक भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद द्वारा बताया गया कि अभी सम्राट अशोक भवन के अर्थ वर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा इसे यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।