औरंगाबाद सदर अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, सुविधाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) ने सोमवार को सदर अस्पताल, औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, नेत्र एवं दंत बाह्य विभाग, महिला बाह्य, एक्स-रे केंद्र, परिवार नियोजन सह-परामर्श केंद्र, दवा वितरण काउंटर सहित विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने चाइल्ड वार्ड, लेबर वार्ड, सामान्य वार्ड एवं आईसीयू में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, उपलब्ध कराई जा रही दवाओं, जांच, भोजन एवं साफ-सफाई को लेकर फीडबैक लिया। कई जगहों पर व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, वहीं कुछ बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता भी सामने आई।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि पेयजल लेने वाले बिंदु पर अत्यधिक भीड़ लग रही है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत एक अतिरिक्त पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाए और एक दूसरा ड्रिंकिंग वाटर प्वाइंट स्थापित किया जाए, ताकि भीड़भाड़ की समस्या दूर हो सके।

अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाए जाएँ।

महिला प्रसव केंद्र में पुरुष परिजनों की उपस्थिति पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रसव केंद्र में केवल महिला परिजनों को ही प्रवेश दिया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को इस दिशा में सख्त किया जाए।

इसके अलावा, जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को कहा कि मरीजों को सभी सेवाएँ समय पर और सुव्यवस्थित ढंग से उपलब्ध कराई जाएँ। साथ ही अस्पताल परिसर में स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने सभी चिकित्सकों, नर्सों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यों का ईमानदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों और परिजनों को किसी भी स्थिति में असुविधा नहीं होनी चाहिए।