औरंगाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल कायम की है। गौरतलब हो कि शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता को जागरूक करने के लिए समाहरणालय से गांधी मैदान तक मशाल जुलूस निकाला गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि सभी मतदाताओं को क्षेत्रीय भाषा यानी कि भोजपुरी भाषा में स्लोगन सन्देश दिया गया ताकि समाज के हर लोग समझ सकें।
इस मशाल जुलूस में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, उप विकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ-1 सनोज कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी एवं रत्ना प्रियदर्शनी, डीपीओ आईसीडीएस रचना कुमारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी है मौजूद रहे। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों मुख्यालयों में इसी तरह का मशाल जुलूस निकाला गया। क्यों कि यह चुनाव का
पर्व, देश का पर्व
है।
नोट – लोक सभा आम निर्वाचन-2024
आम सूचना सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि औरंगाबाद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नंबर 18003451631 है। इस टोल फ्री नबर पर चुनाव संबंधी किसी भी समस्या / जानकारी एवं शिकायत हेतू (24X7) संपर्क किया जा सकता है।